Breaking News

जेएनसीयू की शोध पात्रता परीक्षा (R. E. T) 2025 संपन्न, 983 उपस्थित, 325 अनुपस्थित

 








बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वाविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (R. E. T) 2025  सकुशल संपन्न हुई। विश्वविद्यालय परिसर स्थित अकादमिक भवन में आयोजित इस परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 654 अभ्यर्थियों में 491 अभ्यर्थी उपस्थित रहे,एवं द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 654 छात्र में से 492 उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में  163  अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 162 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। प्रातः 10 से 12 बजे की प्रथम पाली में शोध अभिवृत्ति की और अपराह्न 2 से 4 बजे सम्बन्धित 31 विषय जिनमें शोध पंजीकरण होना है, की परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने स्वयं परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया और निगरानी की तथा संबंधित अधिकारी गण को आवश्यक निर्देश भी दिए । परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एस एल पाल पूरी परीक्षा के दौरान केंद्र पर ही उपस्थित रहे। केन्द्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा, सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. शशि भूषण एवं डॉ. छबिलाल रहे। विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त प्रो. अशोक कुमार सिंह तथा प्रो. अजय कुमार पाण्डेय पूरी परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहेl परीक्षा के दौरान चीफ प्राक्टर डॉ प्रियंका सिंह के नेतृत्व में अनुशासन समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहे।