हाफ इनकाउंटर मे दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के हाथ मे दिख रहा कट्टा से उठ रहे है सवाल
मधुसूदन सिंह
बलिया।। अपराधियों को लगड़ा कर गिरफ्तार करने का बलिया पुलिस का अभियान अपराधियों के दिलों मे दहशत फैला रहा है। सुखपुरा थाना क्षेत्र मे 25 नवंबर की रात मे सुनसान स्थान पर महिला को घायल करके दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 26 नवंबर को ही सुखपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हाफ इन काउंटर मे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज .315 बोर मय 1 अदद खोखा कारतूस मय 01अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.11.2025 को समय लगभग 04.10 बजे थाना सुखपुरा पुलिस रात्रि गस्त एवं चेकिंग में मौजूद थी कि मुखबिर खास की सूचना पर ज्ञात हुआ कि 01 आरोपी ग्राम नगरी पंचायत भवन के पास हो सकता है । इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबंदी की गयी जिस पर आरोपी द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश राजू तुरहा पुत्र हरी तुरहा निवासी ग्राम मिढ्ढा थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 32 वर्ष के बायें पैर में गोली लगी है । पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश द्वारा दिनांक 25.11.2025 को समय करीब रात्रि 09.00 बजे ग्राम भरतपुरा में एक महिला को सूनसान स्थान पर अकेले पाकर उसे घायल करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया था । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 273/2025 धारा 64(1), 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत है । घायल बदमाश राजू तुरहा पुत्र हरी तुरहा उपरोक्त का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है । पकड़े गये बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज .315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ हैं । प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पुलिस द्वारा घायल आरोपी का फोटो चर्चा मे, उठ रहे है सवाल
पुलिस द्वारा आरोपी को घायल करने के बाद गिरफ्तार करने की घटना जहां स्थानीय पुलिस की कामयाबी को दर्शाता है, वही पुलिस द्वारा घायल होकर जमीन पर पड़े आरोपी की जो फोटो शेयर की गयी है, वह इस इनकाउंटर को सवालों के घेरे मे डाल रहा है। इस फोटो मे आरोपी जमीन पर सीधे पड़ा हुआ है और उसके हाथ मे कट्टा दिख रहा है। यह कट्टा इनकाउंटर की चुगली कर रहा है। जिस तरह से आरोपी के हाथ मे कट्टा दिख रहा है, वह दर्शा रहा है कि घायल होकर गिरते समय आरोपी उसको लेकर नही गिर है बल्कि गिरने के बाद उसके हाथ मे रखा गया हो। अब जो भी यह तो पुलिस ही जानती है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये सुखपुरा पुलिस को बधाई है।




