Breaking News

डंफर की चपेट में आने से दुबहर थाना क्षेत्र निवासी सगे दो भाइयों की मौत, विदेश जाने की जगह चले गये यमलोक

 


 


बलिया।। विदेश जाने का सपना संजोये दुबहर थाना क्षेत्र निवासी युवक की अपने सगे छोटे भाई के साथ सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गयी। विदेश जाने की जगह युवक यमलोक चला गया। बता दे की नरही थाना क्षेत्र के भरौली के पास बुधवार की शाम करीब पांच बजे डंफर की चपेट में आने से सगे दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने डंफर को कब्जे ले लिया है। मृतक दुबहर थाना क्षेत्र के मोहन छपरा निवासी गोधन चौधरी के दोनों सगे पुत्र है। जिनका नाम को कृष्णा (25वर्ष) और अंकित (20 वर्ष) है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनों भाई बिहार प्रांत के बक्सर मे विदेश जाने के लिए बाइक से टेस्ट देने गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त भरौली के पास डंफर की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कृष्णा की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। जबकि छोटे भाई की अभी शादी नहीं हुई थी।