Breaking News

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी इन दो निर्दल महिला प्रत्याशियों की जाने क्यों हो रही है चर्चा?

 



पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत और 10 वी बार नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनावी समर अब खत्म हो गया। इस चुनाव मे बड़े बड़े शूरमाओ के मनसूबे ध्वस्त हो गये, कई रिकॉर्ड भी बने। लेकिन सब से ज्यादे चुनाव हारने के बाद भी दो महिलाओं की चर्चा हो रही है जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ी, लेकिन हार गयी। हारने के बाद भी अगर इनकी चर्चा है तो निश्चित ही इनके अंदर कुछ क्वालिटी है।इन दो महिला शक्तियों की अद्भुत क्षमता की चर्चा भी अवश्य होनी चाहिए।

 जहां एक ओर राजग की इस सुनामी में बड़े कैडर रखने वाली पार्टियों के सुरमा ध्वस्त हुए तो वहाँ निर्दलीय उम्मीदवार से क्या ही उम्मीद की जा सकती थी। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए इस विपरीत चुनावी चुनौती में इन दोनों ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी बहुत दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। भले ही जीत नहीं मिली, लेकिन ये किसी बड़े जीत से कम भी नहीं है।


एक ओर काराकाट विधानसभा से ज्योति सिंह जो पवन सिंह की पत्नी है , जो घरेलू द्वंद से गुजर रही हैं, निर्दलीय चुनाव लड़ने का हौसला दिखाई और जीतोड़ कैंपेन किया। इस चुनाव मे अरुण सिंह (महागठबंधन ) ने 74157 मत पाकर जीत हासिल की । जबकि एनडीए के महाबली सिंह ने 71321 मत पाकर दूसरा और ज्योति सिंह निर्दल ने 23469 मत पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि जन सुराज पार्टी के योगेंद्र सिंह को 7503 मत से ही संतोष करना पड़ा। यह परिणाम दर्शाता है कि ज्योति सिंह को अगर किसी राजनैतिक दल का टिकट मिला होता तो परिणाम शायद कुछ और हो सकता था।

 


वहीं परिहार क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रही रितु जायसवाल  ने 65 हज़ार 455  मत पाकर दूसरा स्थान प्राप्त करके धमाकेदार प्रदर्शन किया। 14 नवंबर को आए रिजल्ट के बाद रितु जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा, खुद को चाणक्य समझने की भूल में किस तरह जीती हुई सीटें गंवाई जाती हैं – यह बात राजद के सलाहकार से सीखी जा सकती है। परिहार इसका जीता-जागता उदाहरण है।कार्यकर्ताओं की भावनाओं और जमीनी वास्तविकता की अनदेखी करके जब परिहार का सिंबल वितरण किया गया था, मैंने तभी कह दिया था कि राजद यहां तीसरे नंबर पर रहेगी, चुनाव परिणाम उसी बात को दोहरा रहा है।सूच्य हो कि रितु जायसवाल आरजेडी की ही बागी प्रत्याशी है।