Breaking News

भोपाल मे राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जीवन के रंग,साहित्यकारों के संग,सहित पांच पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

 










विधायक विश्राम गृह क्रमांक 2 में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस 

भोपाल ( मध्य प्रदेश )।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आज भोपाल में विधायक विश्राम गृह क्रमांक 2 के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह में पांच पुस्तकों का लोकार्पण किया जिसमें भोपाल सहित विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में किया गया लोकार्पण  विशिष्ट हो गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोहन तिवारी आनंद राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी भोपाल मंचासीन रहे ।

विशिष्ट अतिथि डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा रचित पुस्तक   *जीवन के रंग : साहित्यकारों के संग* एवं  डॉ राम लखन चौरसिया वागीश प्रकोष्ठ प्रभारी साहित्य प्रकोष्ठ  की पुस्तक   *नूतन साहित्य की अवधारणा*  तथा  उत्तर प्रदेश संरक्षक व साहित्यकार डॉ सतीश बब्बा के तीन कहानी संग्रह   *विश्रामालय*  ,  *वह जाड़े वाली धूप* , *रिश्तों की महक*  का लोकार्पण हुआ और साहित्य में  पारदर्शिता और शुचिता पर बल देने को सारगर्भित रुप से व्याख्यायित किया गया । लोकार्पण समारोह में सुधीर सिंह राठौर , प्रदीप सिंह  ,  वी के  मिश्रा  , श्रीमती मनोरमा पंत  ,  डॉ मुकेश कबीर , महाकवि हरिशंकर दुबे  ,  डॉ राजेश तिवारी  ,  प्रभु नाथ पांडेय  , डॉक्टर अशोक तिवारी अमन , डॉक्टर शिव कुमार दीवान , रुखसाना खान  , डॉ मीना स्वर्णकार , नवीन कुमार तिवारी ,  सत्यनारायण सिंह  , डॉ आदित्य हरी गुप्ता  , कुमार रविंद्र साहिल  ,  राम सुशील शर्मा  रियाजउद्दीन खान आदि साहित्यकारों ने अपने विचार रखें समारोह का संचालन वी के मिश्रा जी ने किया । आभार जताया श्री पुरुषोत्तम मिश्रा जी ने ।