Breaking News

संविधान दिवस पर विकास भवन में हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों ने ली शपथ

 





बलिया।। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को विकास भवन सभागार में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने की। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से संविधान दिवस पर प्रसारित लाइव प्रसारण भी अधिकारियों को दिखाया गया। इसके बाद जिला विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संविधान की मूल भावना, कर्तव्यों और अधिकारों पर प्रकाश डाला गया तथा सभी से संविधान के प्रति समर्पण बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।