खादी महोत्सव में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन मंगलवार को , खादी उत्पादों के विपणन को मिलेगी नई दिशा
योगी सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए कर रही है सशक्त प्रयास
लखनऊ, 24 नवम्बर 2025।।उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ में 21 से 30 नवम्बर तक आयोजित “खादी महोत्सव-2025” के अंतर्गत 25 नवम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश की खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों को बड़ा विपणन मंच उपलब्ध कराना तथा उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार विस्तार के अवसर प्रदान करना है।
योगी सरकार द्वारा पारंपरिक उद्योगों को वैश्विक पहचान दिलाने तथा खादी-स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह सम्मेलन खादी ग्रामोद्योग उत्पादों के क्रेताओं और उत्पादकों को एक ही मंच पर जोड़ते हुए व्यापारिक संभावनाओं को मजबूती प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादक, विभिन्न खादी संस्थाएँ एवं इकाइयाँ, नवाचार आधारित उत्पादों के विशेषज्ञ वैज्ञानिक एनबीआरआई एवं सी-मैप तथा फैशन संस्थानों के फैकल्टी सदस्य सहभागिता करेंगे। ई-कामर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि भी भाग लेकर डिजिटल मार्केट से जुड़ने के अवसर उपलब्ध कराएंगे। यह सम्मेलन उन इच्छुक व्यापारियों और खरीदारों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है जो स्वदेशी उत्पादों को व्यवसाय के रूप में विकसित करना चाहते हैं।


