गायघाट से गंगापुर तक छाया भक्ति का माहौल, भव्य आरती ने मोहा मन
डॉ सुनील कुमार ओझा
मझौवां (बलिया)।। प्रभाकर सेवा शिविर पचरुखा देवी गायघाट की ओर से काली मंदिर गंगापुर हुकुमछपरा गौगाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य आरती एवं गंगापूजन का आयोजन किया गया।
गुरुकुल एकेडमी के पंडित मोहित पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दिव्य गंगा आरती संपन्न कराई गई। गंगा तट पर दीपों की लौ और भक्ति संगीत से वातावरण भावविभोर हो उठा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, रात्रि भोजन, चाय-पानी और चिकित्सा शिविर की विशेष व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर प्रभाकर सेवा शिविर के अध्यक्ष एवं समाजसेवी संजय सिंह, राजेश पांडेय, अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अयोध्या प्रसाद, हिन्द सचिव सिंह, अश्वनी कुमार कुशवाहा, कमांडो अजय सिंह, पिंटू, मुन्ना गिरी, सोनू गुप्ता, अशुतोष सिंह, पिंकू, बलिराम सिंह, रमेश चौहान, राजकिशोर सिंह, राजनारायण, राजन जी, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश यादव, लोहा यादव, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार उपाध्याय, अभय कुमार सिंह, सुनील पांडेय तथा कौशल पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गंगा तट स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के आचार्य मोहित पाठक ने कहा कि “गंगापूजन और आरती समाज में श्रद्धा, सेवा और संस्कार की भावना को जाग्रत करती है।”
प्रशासन की ओर से नदी के भीतर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए नाव से चक्रमण भ्रमण की भी विशेष व्यवस्था रही।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हल्दी एसओ आर.पी. सिंह एवं रामगढ़ चौकी इंचार्ज कृपाशंकर सिंह ने पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया। पुलिस बल में देवेंद्र प्रताप, रणजीत भारती, रवि कुमार गुप्ता सहित कई जवान वर्दी व सादे कपड़ों में मुस्तैदी से तैनात रहे।



