Breaking News

मुख्यमंत्री ने अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ध्वजारोहण कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण












प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की

मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तथा श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में किया दर्शन-पूजन 


लखनऊ : 18 नवम्बर, 2025।।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अयोध्या भ्रमण के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के प्रवास, मन्दिर तक सुगम आवागमन तथा कार्यक्रम के दौरान बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने तैयार किए जा रहे हेलीपैड स्थल तथा महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तथा श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।