Breaking News

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली ग्रैंड फिनाले व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में सूर्यदर्शन और रात्रि आकाश दर्शन कार्यक्रम आयोजित

 






लखनऊ।। इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ द्वारा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली ग्रैंड फिनाले व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में खगोलीय जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सूर्यदर्शन और रात्रि आकाश दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 23 से 29 नवम्बर 2025 तक रोजाना नक्षत्रशाला एवं उत्तर प्रदेश एमैच्योर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब के सहयोग से संचालित हो रहे हैं।


सूर्यदर्शन के लिए जम्बूरी स्थल पर दो सोलर टेलीस्कोप और सौर चश्मों की व्यवस्था की गई है, जिनकी सहायता से देशभर से आए लगभग 35 हजार स्काउट्स एवं गाइड्स सूर्य का सुरक्षित अवलोकन कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, छात्रों को सूर्य पर दिखाई देने वाली सोलर प्रोमिनेंस, सनस्पॉट और अन्य सौर गतिविधियाँ बेहद आकर्षित कर रही हैं।कार्यक्रम का संचालन क्लब के संकल्प मोहन और अनुराग अवस्थी द्वारा किया जा रहा है।


रात्रि आकाश दर्शन के तहत नक्षत्रशाला द्वारा लगाए गए बड़े टेलीस्कोपों से प्रतिभागियों को चन्द्रमा, शनि ग्रह के छल्ले, बृहस्पति का लाल धब्बा, तथा शुक्र ग्रह की कलाएँ दिखाए जा रहे हैं। बच्चों में इन ग्रहों को देखने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। विशेषज्ञ उन्हें ग्रहों की संरचना एवं विशेषताओं की संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एमैच्योर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब के अनुराग सिंह, काव्या, वंशिका, आराधना, राहिल, गरिमा, कोमल, आदित्य कश्यप, दीपशिखा, अक्षत पाल आदि सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला ने कार्यक्रमों के समन्वय के लिए श्री दिनेश जोशी और श्री संदीप यादव को तैनात किया है।


सभी कार्यक्रम डॉ. सुमित कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार, ये गतिविधियाँ पूरी तरह निःशुल्क हैं और जम्बूरी के प्रतिभागियों को खगोल विज्ञान का वास्तविक अनुभव प्रदान कर रही हैं।