Breaking News

ददरी मेला मे साढ़े नौ हजार अधिक खर्च करने के कारण चेयरमैन संतकुमार का पॉवर सीज करने की तैयारी, घर पर चस्पा हुई नोटिस

 


चेयरमैन संतकुमार का बड़ा आरोप : बीजेपी सरकार, परिवहन मंत्री व जिलाध्यक्ष को बदनाम करने की योजना बनाये हुए है जिला प्रशासन 

आरोप :16 अक्टूबर को पॉवर सीज करने की रिपोर्ट शासन को भेजनें के बाद जिलाधिकारी ने परिवहन मंत्री, जिलाध्यक्ष के साथ क्यों कि बैठक 

मधुसूदन सिंह 

बलिया।। वर्ष 2023 मे भव्य तरीके से ददरी मेला को लगाने मे आमदनी से लगभग साढ़े नौ हजार रूपये अधिक खर्च करने के कारण जिलाधिकारी बलिया की संस्तुति पर प्रमुख सचिव नगर विकास ने चेयरमैन संतकुमार मिठाई लाल के पॉवर को सीज करने के लिये कारण बताओ नोटिस भेजकर 15 दिनों मे जबाब मांगा है। इस पत्र मे कहा गया है कि आपके द्वारा 2023 मे मेला लगाया गया था जिसमे आमदनी से अधिक लगभग साढ़े नौ हजार रूपये खर्च किया गया है।जबकि जिला प्रशासन द्वारा जब मेला लगाया गया तो लगभग 52 लाख रूपये की बचत हुई है।




साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि 2025 मे लगने वाले मेला की तैयारियों की फाइल्स पर हस्ताक्षर न करना, मेला के प्रति आपकी उदासीनता को दर्शाता है। आपके द्वारा फाइल्स पर हस्ताक्षर नही करने के कारण मेला लगाने मे परेशानी हो रही है।






शासन, परिवहन मंत्री को गुमराह कर रहा है जिला प्रशासन 

चेयरमैन संतकुमार ने जिला प्रशासन पर झूठी सूचना शासन को व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को बताने का गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि जब जिलाधिकारी महोदय, मेरा पॉवर सीज करने की रिपोर्ट 16 अक्टूबर को ही शासन को भेज दिये थे, तो हमारे परिवहन मंत्री व जिलाध्यक्ष की उपस्थिति मे समझौता वार्ता करने व 15 बिंदुओं पर सहमति होने का नाटक क्यों किये? कहा कि हकीकत यह है कि जिलाधिकारी बीजेपी सरकार, परिवहन मंत्री व जिलाध्यक्ष को बदनाम करने की योजना बनाये हुए है।

घर का मालिक बनाकर ताला चाभी रख लिये अपने पास 

संतकुमार मिठाई लाल ने कहाà कि समझौता मे जfब मेरे नेतृत्व मे मेला लगने की बात हो गयी तो फिर जिला प्रशासन खुद सारा टेंडर व अन्य कार्य को खुद ही क्यों करा रहे है। हालत यह हो गयी कि मुझे रूम तो मिल गया लेकिन चाभी जिला प्रशासन खुद ही रख लिया है। ऐसे मे हम घर मे कैसे पहुंचेंगे?