फेफना खेल महोत्सव 21 नवम्बर से,क्रिकेट फुटबाल बालीबाल कब्बडी का फाइनल 14 से 17 नवम्बर तक
बलिया ।। आज फेफना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक टैगोर नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक एवं स्नातक एम एल सी चुनाव के निमित मतदाता सूची में नाम बढ़ाने तथा आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले फेफना खेल महोत्सव के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में एम एल सी चुनाव की मतदाता सूची नाम बढ़ाने में तेजी लाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया गया । फेफना खेल महोत्सव का विस्तृत संशोधित कार्यक्रम पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने घोषित किया ।
कार्यक्रम इस प्रकार है...
पदयात्रा 21 नवंबर 2025 को प्रातः 8 बजे नरही से प्रारम्भ होकर सोहाव में सम्पन्न होगी ।
21 नवंबर से प्रारम्भ होकर 09 दिसंबर 2025 तक विभिन्न क्लस्टरों में खेल आयोजित किए जाएंगे ।
इन खेलों की होंगी प्रतियोगिता
क्रिकेट, फुटबाल, बॉलीवाल, कब्बडी की प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। ये प्रतियोगिताये बालक बालिकाओं की जूनियर व सीनियर वर्ग मे आयोजित होंगी।
महोत्सव का फाइनल
नरही खेल के मैदान पर विभिन्न खेलों का फाइनल 14 से 17 दिसंबर तक खेला जायेगा ।
नोट :कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी पार्टी संगठन के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं इसलिए खेल महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित किया गया हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए फेफना क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने की जिम्मेदारी मिली हैं। श्री तिवारी दरभंगा लोकसभा में कार्यकर्ताओं के साथ लगे हैं जिसके कारण फेफना खेल महोत्सव एवं क्षेत्र के अन्य कार्यों में थोड़ा विलंब हुआ हैं ।कहा कि हम लोग 06 नवंबर के पश्चात बलिया आ जाएंगे । तब तक क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारी में लगे हैं। बूथ एवं पंचायत स्तर से किशोरों एवं युवाओं को निकाल कर उनकी प्रतिभा का उचित सम्मान एवं मंच प्रदान किया जाएगा । कहा कि क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय पटल पर अपना स्थान बनाएं यही मेरा सपना हैं । कहा कि प्रदेश के खेल मंत्री के रूप में भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में फेफना से खेल के क्षेत्र में जो आगाज किया गया था फेफना के युवाओं को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा ।
ये लोग थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के क्षेत्रीय संयोजक सच्चिदानंद सिंह , विधानसभा संयोजक टुनटुन उपाध्याय , चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह, मंडल अध्यक्षगण मोतीचंद गुप्ता , उमेश सिंह , आरकेश दुबे , प्रशांत राय बंटी , अंजनी राय , सूर्यदेव राय , भोला ओझा , बृजनाथ सिंह , अभय सिंह , भरत राय , देवेंद्र गिरी , बीरबल मिश्रा , शिवानंद राय , सुनील राय , रणविजय राय ,अजय सिंह, शमीम अंसारी , जय नारायण यादव , नथुनी सिंह ,अशोक यादव , रिंकू उपाध्याय , शंभु वर्मा , दीपक कन्नौजिया , रविन्द्र राम , महेंद्र चौहान , मुन्ना तिवारी , मुनीब राजभर , रोहित राजभर , विक्की सिंह , सर्वानंद तिवारी , नितेश मिश्रा , जे पी मिश्रा आदि उपस्थित रहे । खेल महोत्सव के संयोजक नीरज राय ने खेल महोत्सव से संबंधित जानकारियां विस्तृत रूप से साझा किया ।



