उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क, बैरिया में हैलीपैड की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
बलिया।। उप मुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बैरिया क्षेत्र के ग्राम गोहिया छपरा स्थित द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में बनाए जा रहे हैलीपैड स्थल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बैरिया आलोक प्रताप सिंह से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हैलीपैड स्थल की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप हों और कल तक सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आने वाले वीवीआईपी आगंतुकों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक- चौबंद रखने के निर्देश दिए।






