पत्रकारिता की धरती बलिया से नई चमक :राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुनील कुमार ओझा ने दी पूर्वी तूफान के प्रबंध संपादक को बधाई
बलिया।। खबरों के गलियारों में आज फिर पूर्वी हवा चली — और वो भी "पूर्वी तूफान" के नाम से!
रामगढ़ बलिया के निवासी एवं पूर्वी तूफान के प्रबंध संपादक बसंत सिन्हा को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुनील कुमार ओझा ने उनसे मुलाकात कर हार्दिक बधाई दी।
मुलाकात महज़ औपचारिक नहीं रही, बल्कि उसमें पत्रकारिता की गहराई और संगठन की मजबूती पर खुलकर चर्चा हुई।
डॉ. ओझा ने कहा कि, “बलिया की धरती हमेशा से कलमकारों की कर्मभूमि रही है — और अब संगठन को नई ऊर्जा यहीं से मिलेगी।”
बातचीत के दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि महासंघ में न केवल पत्रकार, बल्कि साहित्यकार, कवि, गीतकार, रचनाकार और समाजसेवी भी जुड़ सकते हैं, ताकि समाज के हर रचनात्मक कोने से सकारात्मक आवाज़ उठ सके।इस मुलाकात को लेकर स्थानीय पत्रकारों में भी उत्साह का माहौल रहा।



