स्वदेशी मेला - 2025 का तीसरा दिवस आकर्षण और उत्साह से परिपूर्ण
बलिया।। स्वदेशी मेला-2025 का तीसरा दिवस अत्यंत उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। मेले में प्रतिदिन बढ़ती भीड़ इस आयोजन की लोकप्रियता और सफलता को दर्शा रही है। प्रत्येक दिन यह मेला और अधिक रोचक तथा आकर्षक बनता जा रहा है। नागरिकों में स्थानीय उत्पादों, शासकीय योजनाओं और उद्यमिता के प्रति गहरी रुचि देखी जा रही है।
आज मेले का उप जिलाधिकारी श्री अभिनेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेले में की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं एवं आकर्षक प्रदर्शनी की सराहना की तथा आयोजन को अत्यंत सफल बताया। उन्होंने इस अवसर पर उपयुक्त उद्योग, श्री रवि कुमार शर्मा को मेले के सफल संचालन, समुचित प्रबंधन एवं अनुकरणीय व्यवस्था हेतु हार्दिक बधाई एवं प्रशंसा व्यक्त की।
मेले में विभिन्न उत्पादों एवं सरकारी योजनाओं के स्टॉल्स ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इनमें से “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना” का स्टॉल आज भी सबसे अधिक भीड़भाड़ और जनरुचि का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में नए उद्योगपति और उद्यमी इस मेला परिसर में पहुंचकर अपने उत्पादों को आगामी आयोजनों में प्रदर्शित करने हेतु संपर्क स्थापित कर रहे हैं।
साथ ही, सांस्कृतिक मंच पर आयोजित लोकगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का आनंद हर्षोल्लास के साथ लिया।
स्वदेशी मेला-2025 न केवल प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है, बल्कि यह नवोदित उद्यमियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने वाला उत्कृष्ट मंच भी सिद्ध हो रहा है।