Breaking News

नौ दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ भव्य समापन : बोले परिवहन मंत्री - बलिया के विकास बिना, मोहि नहि विश्राम,11 सौ कन्याओं का हुआ पूजन, दिया गया उपहार

 









भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद, सभी को दिया गया अंगवस्त्रम, प्रसाद युक्त टिफिन व प्रभु श्रीराम का कैलेंडर 


बलिया: नगर के टाउन डिग्री कालेज मैदान में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। समापन के अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस तरह से हनुमान जी श्रीराम काज किये बिना विश्राम नहीं करते है, उसी तरह मैंने भी संकल्प लिया है कि बलिया का विकास किये बिना मै भी विश्राम नही करूंगा। श्री सिंह ने स्रोताओ के धैर्य और आस्था को भी नमन करते हुए जिस तरह से आप लोग प्रतिदिन प्रतिकूल मौसम और घनघोर बारिश के वावजूद हजारों की संख्या मे आते रहे, यह साबित करता है कि यह भूमि आज भी सनातनी परम्परा की वाहक है, आप सभी को कोटिशः नमन है।



सूच्य हो कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेम भूषण जी महाराज ने अंतिम दिन हनुमान जी द्वारा सीता माता की खोज, लंका दहन, श्रीराम सेतु का निर्माण और लंका पर चढ़ाई करके समस्त राक्षसों सहित रावण वध का प्रसंग सुनाया गया। साथ ही रावण बध के बाद विभीषण को लंका का राजा बनाना और हनुमान जी को प्रभु श्रीराम के आगमन की सूचना देने के लिये अयोध्या भेजनें की कथा सुनाई गयी। भगवान राम ने सीता जी को अग्नि परीक्षा के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या वापसी के समय उन उन स्थानों पर रुकने का भी प्रसंग सुनाया गया जहां आने के लिये श्रीराम ने ऋषि मुनियों से वादा किया था।





अंतिम दिन कथा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे और संगीतमय कथा सुनकर भाव विभोर हो गए। इस दौरान प्रेम भूषण जी महराज ने कहा कि नौ दिनों तक चले कथा में घनघोर बारिश के बाद भी इतनी संख्या में लोग आए तो यह प्रभु श्रीराम जी की कृपा से ही संभव हुआ। कहा कि मनुष्य को सदैव भगवान की शरण में रहना चाहिए। प्रभु ने जो भी कुछ भी दिया है, उसी में संतुष्ट रहकर प्रभु का बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। कथा का श्रवण उन्हीं के भाग्य में होता है जिस पर प्रभु की महती कृपा होती है। कहा इतने लोगों को कथा का श्रवण कराने के लिये परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह साधुवाद के पात्र हैं। 




परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया, विकास के पथ पर अग्रसर है। चुनाव के समय जो भी वादे किए गए थे वो सभी पूरे हो रहे हैं। मेडिकल कालेज का शिलान्यास जल्द मुख्यमंत्री जी करेंगे। भृगु कारिडोर के लिए 20 करोड़ रुपए जारी हो गया है। 50 करोड़ की लागत से यहां एक स्टेडियम भी बनेगा। कहा ऐसे धार्मिक आयोजन कराने की प्रेरणा भगवान से ही मिलती है। कथा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, चंदौली विधायक सुशील सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र राव आदि मौजूद रहे।





11 सौ कन्याओं का हुआ पूजन 

बलिया: कथा के समापन के बाद 11 सौ कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान मंत्री ने सभी कन्याओं की विधिवत पूजा की और उन्हें भोजन कराया। भोजनोपरान्त सभी कन्याओं को अंगवस्त्र व उपहार के साथ मिष्ठान आदि सामान दिया गया। 


भव्य भंडारे संग सभी को दिया गया अंगवस्त्र 

बलिया: कथा के समापन के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण किए तो सभी पुरुष व महिलाओं को अंगवस्त्र भी दिया गया। समापन में आए सभी श्रद्धालुओं को स्टील के टिफिन बाक्स में प्रसाद भी वितरण किया गया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों को मोमेंटो व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।