Jncu मे विचारों , विधाओं , कलाओं और भावनाओं का संगम "बसंत संगम " का शुभारम्भ
बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में विचारों , विधाओं , कलाओं और भावनाओं का संगम "बसंत संगम " का शुभारम्भ कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया गया । बसंतपुर स्थित विश्वविद्यालय में इतिहास के सत्र 2020 से अब तक के छात्रों के संगम में प्रो० संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी समृद्ध विरासत का संरक्षण और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु छात्रों के लिए ऐसे आयोजन बहुत महत्वर्ण होते हैं । नई शिक्षा नीति के केंद्र में भी यही भावना है । छात्रों का ऐसे आयोजनों से सर्वांगीण विकास होता है ।
निदेशक शैक्षणिक डॉ० पुष्पा मिश्रा ने छात्रों से संवाद करते हुए उनमें विविध कौशल के विकास में बसंत संगम के सहायक होने का भरोसा जताया । छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० अजय कुमार चौबे ने बसंत संगम के आयोजनकर्ता और विद्यार्थियों को खूब बधाई देते हुए इन्हें भविष्य के चुनौतियों के लिए ऐसे आयोजन से सीख लेने का सुझाव दिया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ० शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बसंत संगम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम से अलग एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना जिससे उनके व्यक्तित्व में विविधता का विकास हो , वे तर्कशील बनें और भविष्य की चुनौतियों का सामना आसानी से करते हुए अपने आस पास और राष्ट्र के लिये सर्वस्व न्योछावर करने को तत्पर रहें । इनके द्वारा बसंत संगम प्रत्येक माह की 16 तारीख़ को विभाग में आयोजित होने की बात भी कही गई ।कार्यक्रम के समन्वयक शाश्वत राय , कृष्णा कुमार और सूरज चौधरी रहे । संचालन आनन्द देव राणा ने किया । कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ० प्रियंका सिंह , डॉ० विनीत सिंह , डा० स्मिता, डाक्टर रजनी चौबे, डा० प्रज्ञा बौद्ध, डॉ० विनय कुमार सहित विभाग के पूर्व व वर्तमान छात्र व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।