ममता शिशु मंदिर स्कूल में प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
बलिया।। गुरुद्वारा रोड में स्थित ममता शिशु मंदिर स्कूल में प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि सभासद प्रेरक गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पत्रकार विक्की गुप्ता व अभिमन्यु गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के हर एक्टिविटी में शामिल होने और उनके सर्वांगिक विकास के लिए प्रोत्साहित करना है। राजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सर्वांगिक विकास के लिए आयोजित किया गया है।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
ममता शिशु मंदिर स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है। विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करता है।