Breaking News

सतीश चन्द्र कालेज से निकली हर घर तिरंगा रैली

 



डॉ सुनील कुमार ओझा

  बलिया।। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सतीश चन्द्र कालेज बलिया द्वारा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन एनसीसी, एनएसएस तथा रोवर्स  - रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय , एनसीसी अधिकारी कम्पनी कमाण्डर ले० रवि प्रताप शुक्ला , मुख्य अनुशासक प्रो० देवेन्द्र सिंह, डा० उमेश सिंह ने महाविद्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली महाविद्यालय परिसर से आरम्भ होकर जापलिनगंज पुलिस चौकी से होते हुए नया चौक, से होते हुए पुनः महविद्यालय परिसर में इसका समापन हुआ ।



 इस रैली में एनसीसी के कैडेट्स ने बढ - चढ़कर भाग लिया और रैली के दौरान देश प्रेम के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय आन्दोलन के  नायको .को याद किया । कॉलेज के सभी प्राध्यापको और विद्यार्थियो के हाथ में लहराता हुआ तिरंगा तथा गगनचुंबी नारे जन मानस के मन में राष्ट्र प्रेम की भावनाओं को जाग्रित कर रहे थे । आज एनसीसी कैडेटों  द्वारा बलिया के प्रसिद्ध क्रातिकारी मंगल पाण्डेय की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। कैडेट विश्वजीत पाठक ने मंगल पाण्डेय की चर्चा करते हुए भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनकी भूमिका पर वृहद प्रकाश डाला।

 इस दौरान महाविद्यालय के आचार्य प्रो० संजय शर्मा, प्रो० श्रीपति यादव ,प्रो० अंगद सिंह, डा० मनोज यादव, डाo जयशंकर सिंह एवं महाविद्यालय के कर्मचारी तथा एनएसएस के  स्वयंसेवको-स्वंयसेविका , रोवर्स - रेंजर्स के सदस्य तथा एनसीसी के प्रमुख कैडटो में  SUO गोलू यादव, UO भानु प्रकाश तिवारी , कैडेट विश्वजीत पाठक, कैडेट दीपक यादव, कैडेट सागर कुमार, कैडेट विशाल कुमार,  एवं अन्य कैडेट , कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।