Breaking News

सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को मिला डॉ० शिव मूरत सिंह सम्मान,गाज़ीपुर में हुए सम्मानित

 




 बलिया।। जनपद के रंगमंच को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को गाज़ीपुर में बाबा श्याम दास सोशल एंड एजूकेशनल सोसायटी  द्वारा गाजीपुर के  महान नाटककार , रंगकर्मी व रंग निर्देशक डॉ शिवमूरत सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। 24 अगस्त को गाज़ीपुर में गाजीपुर के क्रांतिकारी इतिहास को नाटक "जनक्रांति 1942 गाजीपुर"  के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया। इस नाटक का लेखन व निर्देशन जनपद के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने किया। नाटक का मंचन देख हजारों दर्शक भाव विभोर हो गए। 



इस अवसर पर आशीष त्रिवेदी को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नाटक की तैयारी के लिए आशीष त्रिवेदी पिछले एक सप्ताह से गाजीपुर में थे । बताते चलें कि आशीष त्रिवेदी को अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया ने भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।‌ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई नाटकों का मंचन  हुआ। उसमें से आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक "शबरी के राम" को पहला स्थान हासिल हुआ जिसके लिए राज्यपाल महोदया ने इन्हें सम्मानित किया। पूर्वांचल में रंग आंदोलन को गति देने में आशीष त्रिवेदी और उनकी संस्था संकल्प एक बड़ी भूमिका निभा रही है। आशीष त्रिवेदी को मिले इस सम्मान से जनपद के साहित्यकारों और कलाकारों में अपार हर्ष है।