जिले में त्रिदिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान का हुआ आयोजन
जिले के सभी विद्युत वितरण खण्डों पर कुल 1468 शिकायतों के सापेक्ष 345 का मौके पर ही हुआ निस्तारण
बलिया।।जिले में त्रिदिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान के आखिरी दिन जनपद बलिया में आयोजित मेगा कैम्पो का निरीक्षण प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 वाराणसी द्वारा किया गया है। विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर एवं विद्युत वितरण खण्ड रसड़ा के खण्डीय कार्यालय पर आयोजित मेगा कैम्प में आये विद्युत उपभोक्ताओं से प्रबन्ध निदेशक द्वारा स्वयं जानकारी ली गयी । श्री लाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण बलिया द्वारा प्रबंध निदेशक श्री शंभू कुमार (आईएएस ) को अवगत कराया गया कि जनपद बलिया के अन्तर्गत सभी खण्डो में अब तक कुल 1468 शिकायतों के सापेक्ष 345 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष बची शिकायतों का निस्तारण 07 कार्य दिवस में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्प में भारी संख्या में शिकायतकर्ता को देखते हुए प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपभोक्ताओं से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण महा अभियान के उदेश्य के अनुरूप त्वरित, संतोषजनक एवं गुणवता पूर्ण समाधान करने का निर्देश उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया।
प्रबंध निदेशक द्वारा जनपद बलिया में स्थित कार्यशाला केन्द्र बलिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विवेक सिंह, सहायक अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला केन्द्र बलिया द्वारा अवगत कराया गया कि क्षतिग्रस्त वितरण परिवर्तकों को बदलने हेतु विभिन्न क्षमता के 214 अदद रिपेयरिंग वितरण परिवर्तक रखे गये है। वर्तमान में औसतन 26 अदद वितरण परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो रहे है जिन्हे समयावधि में बदला जा रह है। प्रबन्ध निदेशक द्वारा सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि देर रात तक अधिक से अधिक परिवर्तकों का रिपेयरिंग कर भण्डार में रखना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान श्री रामबाबू मुख्य अभियन्ता (वितरण) आजमगढ़ क्षेत्र आजमगढ़, लाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, बलिया, अभिषेक सिंह यादव अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड रसड़ा बलिया, नरेन्द्र प्रकाश अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर बलिया एवं रंजीत चैधरी अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण बलिया उपस्थिति रहें।