Breaking News

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयनित हुए बलिया के आकाश वर्मा :प्रयागराज में महापौर और विधायक ने किया सम्मानित, माता प्रभावती देवी के संघर्ष को किया नमन

 




संघर्ष की तपन से तपकर निकला एक सितारा, जिसने बलिया को किया रोशन 

“कम खाओ, पर बच्चों को पढ़ाओ” — इसी मंत्र से गढ़ी गई एक मां की महान गाथा

प्रयागराज / बलिया।।रामपुर टीटीही, बसरिकापुर का नाम अब केवल नक्शे पर एक गांव भर नहीं, बल्कि प्रेरणा की एक जीवंत मिसाल बन चुका है। यहां के साधारण किसान परिवार से निकले आकाश वर्मा ने कर्मचारी चयन आयोग की प्रतिष्ठित एसएससी अभियंता भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) में सिविल इंजीनियर पद पर चयन हासिल कर पूरे बलिया जिले का मस्तक ऊंचा कर दिया है।


प्रयागराज में आयोजित प्रतिभा प्रणाम समारोह 2025 में महापौर  गणेश केसरवानी और विधायक इंजी. हर्ष वर्धन वाजपेयी ने आकाश को उनके माता-पिता राजकुमार वर्मा और श्रीमती प्रभावती देवी के साथ मंच पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।

 मंच पर मां के संघर्षों को सलाम करते हुए विधायक ने कहा,

 "प्रभावती देवी जैसी माताएं समाज की असली शिल्पकार होती हैं — जिन्होंने अभावों को ओढ़कर, अपने बेटे के लिए अवसरों की सेज सजाई।"

                 आसान नहीं था पढ़ाई करना 

आकाश की कहानी केवल एक चयन की नहीं, यह आंसुओं, तपस्या और न मिटने वाले जज़्बे की दास्तान है। जब गांव में बिजली नहीं थी, तब दीये की लौ में किताबों ने ज्ञान की रौशनी प्रदान की । जब जेब में फीस भरने को पैसे नहीं थे, तब मां की चूड़ियाँ गिरवी रखी गयी , और जब हौसले डगमगाए, तब पिता के पसीने ने रास्ता दिखाया।



आकाश की शिक्षा रामपुर टीटीही के प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई। प्रेरणा हायर सेकेंडरी स्कूल, टाउन पॉलिटेक्निक बलिया से डिप्लोमा, और एल.डी.सी. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़, प्रयागराज से B.Tech तक की कठिन यात्रा, तमाम आर्थिक-सामाजिक चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने कभी हार नहीं मानी।



        परिवार के हर सदस्य में कुछ बात है विशेष 

दादा कपिल वर्मा की प्रेरणा, छोटा भाई विकास वर्मा की खेलों में राष्ट्रीय उपलब्धियाँ, बहन मुस्कान वर्मा की नर्सिंग के क्षेत्र में लगन — यह परिवार सादगी और प्रतिभा का दुर्लभ संगम है।


मां प्रभावती देवी का वह एक वाक्य जैसे दिल पर टांक दिया गया हो

 “हमने खुद की भूख मिटाई, पर बच्चों की किताबें कभी पुरानी नहीं होने दीं।”


इस सफलता पर रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा, प्रवीण वर्मा, महंत राधेश्याम सिंह, अरहम, अमन, लोकेश, जितु, और अभिषेक सहित प्रयागराज व बलिया के गणमान्य लोगों ने आकाश को शुभकामनाएं दीं।

महंत राधेश्याम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “यह केवल एक बेटा नहीं, बलिया की उम्मीदों की उड़ान है।”




महापौर श्री गणेश केसरवानी ने कहा

 “आकाश की सफलता उस भारत की पहचान है, जो गांवों से चलकर राष्ट्र की सेवा में खड़ा होता है। यह बलिया के माटी की खुशबू है जो आज देश की सरहदों को मजबूती देगी।”