जिलाधिकारी ने की जिला पोषण समिति की समीक्षात्मक बैठक, सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
माह मई में एक भी सैम एवं मैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती न करने वाले सभी सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश
बलिया।। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सी.डी.पी.ओ. से कहा कि प्रत्येक माह कम से कम 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 03 दिन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका के साथ बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई सहित आदि कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुष्टाहार वितरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान समय से पुष्टाहार का वितरण न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सीडीपीओ को समय से पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सीडीपीओ से कहा कि पुष्टाहार वितरण का भौतिक सत्यापन किया जाए तथा गुणवत्ता की भी जांच की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने सभी सीडीपीओ से कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा कर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में सर्वे कराकर सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित कर, उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाए तथा उनके सुपोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर इन बच्चों की विशेष निगरानी भी करें। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए बेड के सापेक्ष सैम एवं मैम बच्चों के भर्ती न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मई माह में एक भी बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र न भेजने वाले सभी सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में 05 और बेड बढ़ाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बेड हमेशा भरें रहे। इसके साथ ही उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र को वातानुकूलित बनाए रखने सहित आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लर्निंग लैब बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि और लर्निंग लैब बनाए जाए।