Breaking News

पिछली हार का बीजेपी ने लिया बदला, मजदूर की पत्नी बनी मनियर नगर पंचायत की अध्यक्ष

 


मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर हुए उपचुनाव में भाजपा का कब्जा

बलिया।।मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने पिछली हार का बदला लेते हुए अपनी उम्मीदवार  बुचिया देवी पत्नी घुरा गोंड को 2135 मत से से विजयी बनाकर टाउन एरिया पर कमल खिलाने का काम किया है ।

बता दे कि मनियर में हुए उप चुनाव में कुल 19438 मतो में से दो मई को हुए चुनाव में कुल 8847 मत पड़े थे। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को 5158 मत और सपा प्रत्याशी धनवतीया देवी पत्नी रामजन्म गोंड को 3023 मत मिले। इस प्रकार से 2135 मत से भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी पत्नी घुरा गोंड विजयी होकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज हुई। भाजपा की बुचिया देवी मतगणना के दौरान पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाई हुई थी और अंत तक अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी धनवतीया देवी को पछाड़ते हुए धूल चटाने में कामयाब रही।




सूच्य हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिला के लिए सीट आरक्षित था। भाजपा ने बुचिया देवी को ही दुबारा अपना प्रत्याशी घोषित किया । बुचिया देवी के पति घुरा गोंड मजदूरी का काम करते है। जीत का श्रेय बुचिया देवी ने जनता की जीत के साथ साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित विधायक केतकी सिंह, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व भूमि विकास बैक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू व कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह को दिया। कहा कि यह जीत हमारी नहीं जनता की जीत है। जनता ने जिस विश्वास के साथ मजदुर की पत्नी को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया उस विश्वास को कायम रखने के लिए प्रयासरत रहूंगी।