Breaking News

बोर्ड परीक्षा में परचम लहराने वाले मेधावियों का हुआ सम्मान,छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर किया गया सम्मानित

 




गड़वार (बलिया)।।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के जारी हुए परीक्षाफल में इस बार बाबा परमहंस स्मारक इंटर कालेज बड़सरी, बुढ़ऊं के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में नाम रोशन किया है। सभी मेधावियों का कालेज प्रबन्धन की तरफ से सम्मान किया गया। कालेज के प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह और प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव के मुताबिक हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षाफल इस बात शत-प्रतिशत रहा। पिछले पांच वर्षो से यह कालेज अपना परचम लहरा रहा है। हाईस्कूल में अनुराग मौर्या ने 83.83 प्रतिशत अंक पाकर कालेज टाप किया,जब कि अंशु मौर्या ने 82.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और शिवानी वर्मा ने 82.16 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। 





जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में सपना वर्मा ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टाप किया है। श्वेता यादव ने 79.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा एवं हिमांशु भारती ने 77.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कालेज प्रबंधन ने बधाई दी है। शुक्रवार को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से बच्चों को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिह्न के साथ उपहार देकर एवं मिठाई खिलाकर फूल मालाओं के साथ स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छोटेलाल सिंह प्रेमचन्द यादव, शिवजी,सत्य नारायण,राजेश कुमार,रंजन यादव, चमन सिंह,पंकज, विशाल,समीर, आयुष,आकांक्षा, गरिमा,सरिता,सीमा,शिल्पी एवं रागिनी यादव मौजूद रहे।