सफाई कर्मी पर क्यों है मेहरबान डीपीआरओ बलिया? स्थानांतरण के बाद भी डीपीआरओ कार्यालय मे क्यों कर रहा है काम?
बलिया।। गांव मे सफाई कर्मी के पद पर तैनात एक सफाई कर्मी पर डीपीआरओ बलिया की मेहरबानी चर्चाओ मे है। बता दे कि यह सफाई कर्मी कर्मचारियों का वेतन आदि बनाने के नाम पर जिला मुख्यालय स्थित डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध था। इसके ऊपर अन्य सफाई कार्मियों ने वेतन निकालने, बैंक से लोन निकालने आदि के नाम पर धन उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद डीपीआरओ ने इसका स्थानांतरण ग्राम सभा के लिये कर दिया। लेकिन यहां भी खेल हो गया। कागजों मे तो बदली हो गयी लेकिन हकीकत मे यह सफाई कर्मी डीपीआरओ कार्यालय मे यथावत बना हुआ है।हम बात कर रहे है सफाई कर्मी ओमप्रकाश वर्मा की, जिनको डीपीआरओ बलिया श्रवण कुमार सिंह ने कागजो मे 4 अप्रैल 2025 को चिलकहर विकास खंड के लिये कर दिया था वावजूद कुछ दिन बाद ही यह पुनः डीपीआरओ कार्यालय मे कार्य करने लगा है।
इसकी शिकायत उत्तरप्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की बलिया इकाई के अध्यक्ष और जिला मंत्री ने संयुक्त हस्ताक्षर से 15 मई 2025 को की है। लेकिन इन नेताओं का कहना है कि डीपीआरओ को इस सफाई कर्मी से न जाने कौन लगाव या जुड़ाव है कि वो इसको गांव मे सफाई कार्य कराने की जगह अपने आस पास ही रखना चाह रहे है। इस संबंध मे मंगलवार 27 मई को जब डीपीआरओ श्रवन सिंह से बात की गयी तो उनका कहना था कि ओमप्रकाश वर्मा को कार्यालय से हटा दिया गया है। अब देखना है कि श्री सिंह की बात कितनी सच्ची है?