टी डी कालेज बलिया के एग्रीकल्चर के 70 छात्र छात्राओं में से 13 का हुआ बीज बनाने वाली कम्पनी मे चयन
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।।22 मई गुरुवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में एम. एस सी. (कृषि)एवं बी. एससी.(ऑनर्स).कृषि के छात्र छात्राओं के लिए Grow Indigo Pvt.(A Division of Mahyco Seeds) द्वारा एक *प्लेसमेंट ड्राइव (चयन प्रकिया) का आयोजन किया गया ।जिसमें 70 छात्र छात्राएं शामिल हुए ।लिखित एवं मौखिक परीक्षा के पश्चात कुल 13 छात्र छात्राएं तीन लाख वार्षिक पैकेज पर चयनित किए गए।
उक्त चयन प्रक्रिया में प्राचार्य प्रो. रवींद्र नाथ मिश्र जी कंपनी के स्टेट हेड श्री परमेंद्र सिंह , उनके सहयोगी श्री देवेंद्र जी, प्लेसमेंट सेल के *संयोजक* प्रो. धर्मेंद्र सिंह जी, सदस्य प्रो. बृजेश सिंह , प्रो अशोक कुमार सिंह , डॉ. विजयानंद पाठक , डा. मुनेंद्र पाल , डा. संजीत कुमार सिंह , डा. कौशल पांडे , डा .जय प्रकाश सिंह, डा. शिवेंद्र सिंह, डा. बृजेश सिंह त्यागी , डा. सूबेदार प्रसाद आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बृजेश सिंह तथा अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन सेल के संयोजक प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने किया।