Breaking News

वक्फ क़ानून की अच्छाइयां बताने घर घर जायेंगे बीजेपी कार्यकर्त्ता, मुस्लिम धर्मगुरुओ मौलानाओं मदरसा संचालकों के साथ करेंगे संवाद


बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ सुधार को लेकर चलाएं जा रहे जनजागरण अभिवान के क्रम में सोमवार को भाजपा कार्यालय के  सभागार में जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा व सांसद नीरज शेखर ने पत्रकार वार्ता किया।जिसमें आगामी कार्यक्रम की जानकारी पत्रकार वार्ता में साझा किया गया।



 जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि वक्फ सुधार की सच्चाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे ।  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये विकसित भारत के संकल्प में वक्फ में सुधार उपयोगी साबित होगा।क्योंकि वक्फ में सुधार से गरीब मुस्लिम परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे, देश की 140 करोड़ की जनता के साथ विकास की मुख्य धारा में उन्हें शामिल होने का मौका मिलेगा।  कहा कि वक्फ सुधार से जिन संपत्तियों पर प्रभावी लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है उससे मुक्ति मिलेगी। वक्फ की संपतियों की लूट-खसोट पर अंकुश लगेगा। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए   कहा कि टाउनहाल कार्यक्रम के माध्यम से मुस्लिम बुद्धजीवियों में पैठ बनायेंगे। 




इसी क्रम में एक, दो व तीन मई में जिला केंद्र पर प्रतिष्ठित मुस्लिम विद्वानों, मौलाना मदरसों के संचालकों, शायर, दरगाह के संचालन, मुस्लिम उद्यमी, स्कूलों के प्रबंधक, चिकित्सक, प्रोफेसर, खिलाड़ी व सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर के साथ संवाद स्थापित करेंगे। चार व पांच मई को सांसद व विधायकगण अपने अपने लोकसभा व विधानसभा में प्रमुख नागरिक संवाद करेंगे। 8 व 9 मई को महिला मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ सम्मेलन किया जाए‌गा। 6 व 7 मई को युवा मोर्चा प्रत्येक विधानसभा में जनसंवाद कार्यक्रम अयोजित कर वक्फ पर संम्बाद करेंगे।इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह,अरुण सिंह बन्टू तथा पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे।