प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
डॉ संतोष अध्यक्ष एवं डॉ सिद्धार्थ बने सचिव
बलिया।। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के चिकित्सकों की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को एक उत्सव वाटिका में संपन्न हुआ। जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष चौधरी को अध्यक्ष व जिला महिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे ने सचिव पद पर शपथ ग्रहण किया। इनके साथ डॉ फैजल यूनुस खान ने उपाध्यक्ष डॉ राकीब अख्तर और डॉ रितेश सोनी ने संयुक्त सचिव और डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने प्रतिनिधि केंद्रीय कार्यकारिणी के रूप में शपथ लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ संजीव बर्मन एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री आनंद दुबे की अध्यक्षता में समस्त पदाधिकारीयों ने शपथ ग्रहण किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि संघ उनकी हर समस्या के लिए पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा।सचिव डॉ दुबे ने कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति उसके सदस्यों की संख्या होती है, इसलिए वह चिकित्सक जो अब तक संघ के सदस्य ना बन पाए हो तत्काल सदस्यता ग्रहण कर लें। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजशेखर,प्रशासनिक अधिकारी श्री योगेश पांडे सहित जनपद के समस्त चिकित्सक मौजूद रहे।