लक्ष्य यूपीएससी,युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानी लिखने वाले आईएएस सज्जन यादव है जाने माने लेखक है :केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
लखनऊ।। 29 अप्रैल 2025। जहां चारों ओर पूरे भारत में आईएएस टॉपरों की चर्चा हो रही है वहीं पर लक्ष्य यूपीएससी-युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानी लिखने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा 1995 बैच के सीनियर आईएएस डॉ सज्जन यादव की पुस्तक "लक्ष्य यूपीएससी" का विमोचन कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। यह लेखक के लिए गौरव का क्षण था। साथ में इतने बड़े वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव और गंभीर लेखक डॉ सज्जन यादव द्वारा गौरवशाली पूर्वांचल के प्रधान संपादक अरविंद चित्रांश को निमंत्रित करना पूर्वांचल के लिए गौरव की बात रही।
वरिष्ठ पूर्व आईएएस अमिताभ कांत ने कहा कि राष्ट्र की सेवा करने का सपना देखने वाले अनगिनत उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणादायक पुस्तक है।
मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सिविल सेवा में आने वाले प्रतिभागियों के संघर्ष का बेजोड चित्रण इस पुस्तक में है। इन्होंने हाल में मौजूद और हाल के बाहर सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा इम्तिहान 5 साल बाद होता है,आपका इम्तिहान हर क्षण हर पल होता है। और लेखक डॉ सज्जन यादव को बधाई देते हुए कहा कि आप असाधारण व्यक्तित्व के लेखक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं जो आज यहां हाल में अपनी पूरी सज्जनता की टीम को पुस्तक के विमोचन के अवसर पर इकट्ठा किए हुए हैं। आप सभी बधाई के पात्र हैं।
अंत में लक्ष्य यूपीएससी-युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानी लिखने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ०सज्जन यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक उन आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानी है,जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद अपने दृढ़ संकल्प के बल पर दुनिया की सबसे चुनौती पूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सिक्किम की एक दृष्टि बाधित लड़की और केरल के एक सरकारी क्लर्क से लेकर कश्मीर के एक दूर दराज के गांव के एक नौजवान और राजस्थान के एक आईआईटी स्नातक तक यह पुस्तक उन सात होनहार नायक युवा,स्त्री,पुरुष अधिकारियों की अनूठी कहानियों को समेटे हुए हैं। जिन्होंने इस कठिन परीक्षा में सफलता को हासिल कर दिखाया।