अज्ञात कारणों से लगी आग, समान और झोपडियां हुई जलकर राख
डॉ सुनील कुमार ओझा
हल्दी बलिया ।थाना क्षेत्र के भदवरिया टोला हल्दी के डेरा पर अज्ञात कारणों से रविवार की शाम गोपाल चौहान के डेरा से आग लग गई।जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते एक के बाद झोपड़ियां धू धू कर जलने लगी।ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक गोपाल चौहान पुत्र लक्ष्मी चौहान,हरेराम साह पुत्र विमल साह,बच्चन माली पुत्र शिवनंदन माली विनोद साह पुत्र हरेराम साह की गाय-भैंस रखने वाली झोपड़ियां जल कर राख हो गई।भूसा के अलावे चारपाई, चौकी, पलंग आदि सामान जला है। सूचना पर थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह व दमकल कर्मी भी पहुंच गये थे।