Breaking News

बीoबीo एकेडमी में मनायी गयी महान समाज सुधारक संतराम बी ए जी की 138वीं जयंती




 लखनऊ।। इंदिरा नगर बीo बीo एकेडमी स्कूल ने मनाइ महान समाज सुधारक संतराम बी ए जी की 138 वीं जयंती इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संतराम बा जी ने जात-पात व्यवस्था को खत्म करने के लिए जात-पात तोड़क मंडल की स्थापना की थी संतराम बा जी की जीवन दर्शन के बारे में ऑनलाइन डॉक्टर वरदानी जी ने बहुत विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। संतराम जी डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के समकालीन थे जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने के लिए बहुत संघर्ष किया।