जिलाधिकारी ने जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रैली का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को जन जन तक पहुंचाना
बलिया।। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनीष सिंह उपस्थित रहे।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को जन जन तक पहुंचाना है। जिससे कि बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित की जा सके और बेटियों के लिंगानुपात, शिक्षा, स्वास्थ्य में अपेक्षित प्रगति की जा सके। पढ़ेंगी बेटियां तो बढ़ेंगी बेटियां। यह अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरन्तर अग्रसर है।
यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से टी डी कालेज से कचहरी गेट ओवर ब्रिज से विजयीपुर से धर्मशाला चौराहा से बिशुनीपुर मस्जिद चौराहा से चित्तू पांडे चौराहा से रेलवे स्टेशन से मालगोदाम तिराहा से आर्यसमाज रोड से चौक से कासिम बाजार चौराहा से धर्मशाला चौराहा से विजयीपुर ओवर ब्रिज से टी डी कॉलेज आदि शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा व कृपा शंकर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मोo मुमताज़ द्वारा पुलिस टीम के तरफ से उo निo मोनिका एवं शिक्षा विभाग से अध्यापिका श्रीमती रंजीता को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।