व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा द्वारा दिया गया कोलम्बस स्कूल को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान गौरव सम्मान
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा द्वारा कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल, नगरा-रसड़ा रोड, सिसवार कलां (बलिया) को शिक्षार्थियों को शैक्षणिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एआई बेस्ड जेनरेटिव रोबोटिक टीचर लांच करने के लिए "सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुरेश चन्द ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा गत दिवस 26 जनवरी 2025 को आधुनिक शिक्षा की कड़ी में 'एआई रोबोटिक टीचर' को लांच किया गया है जिसके माध्यम से बच्चों को हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के साथ आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी। इसके लिए प्रबंधन सहित टीचर्स, स्टाफ, एवं बच्चों के प्रति शुभकामनाएं दी।
स्कूल के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद कुमार सिंह ने इस सम्मान के प्रति समिति सहित सभी अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों सहित शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझावों से सहयोग की अपेक्षा की। विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर महामंत्री विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल जी, मिडिया प्रभारी अखिलेश सैनी, आशुतोष सोनी, नसीर अहमद, फल व सब्जी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुख्तार अहमद, सभासद फैयाज अहमद, सभासद प्रतिनिधि नौशाद अहमद एवं जनाब हसनात राइन उपस्थित रहे।






