Breaking News

ईशा मिश्र ने यूजीसी नेट 2024 मे पायी सफलता, घर परिवार जनपद का किया नाम रोशन

 


मझौवा बलिया।। ग्राम हरिहर मिश्र के टोला ग्राम सभा दीघार पो मझौआ निवासी सतीश चन्द्र पी जी कालेज बलिया से एमए (अंग्रेजी) से 2023 में विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट रही ईशा मिश्र  ने यूजीसी नेट दिसम्बर 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर घर-परिवार का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और पी एच डी के लिए पात्रता सुनिश्चित करने को आयोजित की जाती है। इस उपलब्धि पर ईशा को खूब बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है। 



 किसान  सिद्ध नाथ मिश्र की  पुत्री ईशा शुरू से ही मेधावी छात्रा  है। इनको यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। शुरू से ही पढ़ाई गांव पर ही की है।अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज से बी ए की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी। ईशा ने  बताया कि बी ए में इंग्लिश का मार्गदर्शन डॉ सुनील कुमार ओझा का रहा जो दुबेछपरा डिग्री कालेज में कार्यरत है और मेरे पिता जी के मित्र है। उन्हीं के मार्गदर्शन में मैने पी जी भी अंग्रेजी सतीश चन्द्र कालेज से की जिसमें मुझे सबसे ज्यादे सहयोग एसिटेट प्रोफेसर डॉ कीर्ति चंदन आजाद की रही जिसके चलते यह सफलता प्राप्त हुई। मैने घर पर रह कर ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही साथ आजाद सर का सहयोग लिया।यह सफलता  मेरी माता जी का आशीर्वाद,नियमित अध्ययन, समर्पण और आत्म-विश्वास ने दिलाई है।