लुई ब्रेल ने दी नेत्रहीनों को ज्ञान की दिव्य रोशनी : गुलाबचंद
लुई ब्रेल की 215 वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।।प्रकृति के रहस्यों को जानने की जिज्ञासा ने मानव को आधुनिक विकास के पथ पर आरोह किया है। एेसा ही चमत्कार कर लुई ब्रेल ने दृष्टिबाधितों को ज्ञान की रोशनी दी है। उनके अविष्कार को ब्रेल लिपि कहा गया। रसड़ा क्षेत्र के पांडेयपुर-संवरा में बुधवार को नगीना ज्योति दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय में लुई ब्रेल के 215 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक गुलाबचंद्र चौहान ने उपर्युक्त बाते कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ लुई ब्रेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
गुलाबचंद्र चौहान ने भाषा विज्ञान में लिपियों के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेत्रहीन लोगों की रोशनी अवश्य छीन गई है किंतु ईश्वर द्वारा एेसा ज्ञान प्रदान किया गया है जिसके बल पर ये कला व मेधा से देश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर अपना व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दूर-दराज से आए दिव्यांग जनों को माल्यापर्ण कर गुलाबचंद्र ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर मोहन चौहान, नसीबुननिशा , रामध्यान, रामाशंकर, मुन्ना यादव, भोला चौहान, जितेंद्र चौहान, कृष्णा यादव, बालचंद ने भी संबोधित किया। संचालन मोहन चौहान ने किया।