संचेतना द्वारा आयोजित कवि गोष्ठी सम्पन्न :नवोदित कवियों ने भी अपनी काव्य प्रतिभा से लूटी वाहवाही
प्रयागराज : साहित्यिक संस्था "संचेतना" के तत्वावधान में सर पी सी बनर्जी छात्रावास के सभागार में साहित्यांजलि प्रभा के सम्पादक डॉ ० भगवान प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में एक सरस काव्य गोष्ठी आयोजित हुई . जिसमें विशिष्ट अतिथि उमेश श्रीवास्तव तथा संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील विक्रम सिंह मंचस्थ रहे . काव्य गोष्ठी का सफल संचालन युवा कवि देवेश पाण्डेय ने किया .काव्य गोष्ठी की शुरुआत कंचन यादव के काव्य पाठ से हुई जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा .
विश्वविद्यालय के अनेक छात्र श्रोताओं की उपस्थिति में सम्पन्न, इस गोष्ठी में काव्य पाठ करने वालों में डॉक्टर गणेशन, डॉक्टर गीता सिंह, रचना सक्सेना, वन्दना शुक्ल, डॉक्टर वीरेंद्र तिवारी,डॉक्टर प्रदीप चित्रांशी, डॉ रामलखन चौरसिया वागीश, श्री राम मिश्र तलब जौनपुरी,ऊर्वशी उपाध्याय, रेनू मिश्रा , सौरभ मिश्र, आयुष, ओम,और दिलकश ने अपने कविताओं की सार्थक प्रस्तुति देकर गोष्ठी को सफल बनाया . डॉक्टर रमाशंकर सिंह, आशुतोष मिश्र, मो० शाहिद आदि ने भी अपनी सहभागिता की .