7 व 8 दिसंबर को भोजपुरी समागम 2024 का आयोजन सिताब दियारा मे
बैरिया बलिया।।लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली और गंगा सरयू के संगम की पुण्यस्थली सिताब दियारा में शनिवार एवं रविवार 7 व 8 दिसंबर को भोजपुरी भाषा, संस्कृति और भोजपुरिया समाज के उत्थान के निमित्त भोजपुरी समागम 2024 आयोजित है। यह दो दिवसीय समागम सिताब दियारा लाला टोला स्थित जेपी फाउंडेशन राष्ट्रीय स्मारक परिसर में आहुत है। इसमें बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित नेपाल, बंगाल, असाम, मेरठ व कर्नाटक सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के साहित्यकार, बुद्धिजीवी, कवि, कलाकार व किसान शिरकत करने वाले हैं। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक प्रो पृथ्वी राज सिंह ने बताया कि उद्घाटन शनिवार के पूर्वाह्न होगा, जिसमें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बलिया के पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, जेपी विवि, छपरा के कुलपति डा परमेन्द्र वाजपेयी, बलिया विवि के कुलपति डा. संजीत कुमार गुप्ता, विधान पार्षद डा. वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, विधायक डा. सीएन गुप्ता आदि बतौर अतिथि उपस्थिति रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समागम में पूरे दो दिन साहित्यिक संगोष्ठियां होंगी। इन संगोष्ठियों को बीएचयू के प्रो. सदानंद शाही, तिब्बती अध्ययन केंद्र सारनाथ के प्रो रामसुधार सिंह, मुजफ्फरपुर विवि के डा. जयकांत सिंह जय, रोहतास के डा गुरूचरण सिंह, गाजीपुर के डा रामनारयण तिवारी, आरा के डा नीरज सिंह, काठमांडू के ननीन बराल, बहराइच के ध्रुव कुमार, सहरसा के डा अशोक कुमार सिंह, सारण के डा. लालबाबू यादव, बलिया के मोहन सिंह, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. ब्रजभूषण मिश्र और कार्यकारी अध्यक्ष डा. महामाया प्रसाद विनोद सहित अन्य भोजपुरी साहित्यकार व बुद्धिजीवी संबोधित करेंगे। मुख्य संयोजक ने यह भी बताया कि शनिवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें गीत-संगीत, नृत्य और भिखारी ठाकुर कि अमर कृति गबर घिचोर नाटक की प्रस्तुति होगी। वहीं रविवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।