एनएसएस द्वारा किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं चयन शिविर का आयोजन
बलिया।।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि मानव जीवन बहुत मूल्यवान है। इस जीवन की रक्षा के लिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों की जानकारी एवं उनका पालन बहुत आवश्यक है। उन्होंने स्वयंसेवियों से यातायात नियमों के प्रति समाज में जागरुकता का प्रसार कर जीवन बचाने में सहयोग करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता राजेश तिवारी, युवा अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ ने कहा कि जागरूकता से ही सड़क पर चलने वालों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। बड़ी संख्या में लोगों के सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने का प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना है। प्रो. साहेब दूबे ने कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों के प्रति जागरूकता एवं उनका अनुपालन जीवन रक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह किया। इस अवसर पर डॉ. रजनीकांत तिवारी, डॉ. रमेश कुमार राय, डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ. रूबी चौधरी, डॉ. संजय कुमार शुक्ल, डॉ. अम्बुज कुमार, अंजय कुमार भारती आदि कार्यक्रम अधिकारी सहित बडी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस परेड- 2024 में सहभागिता हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के चयन शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ के युवा अधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. अखिलेश प्रसाद एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह की चयन समिति ने दौड़, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन के आधार पर दो स्वयंसेवियों का परेड के लिए चयन किया। दोनों स्वयंसेवक मध्य क्षेत्र के आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे। इस शिविर में कुल सात महाविद्यालयों के पचास स्वयंसेवियों ने भाग लिया।