गांधी जयंती पर वृहद वृक्षारोपण : एक पेड़ मां के नाम, के तहत एनसीसी के कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण
बलिया।।आज दिनाँक 2 अक्टूबर 2024 को गाँधी जयंती के अवसर पर ' एक पेड़ मा के नाम ' कार्यक्रम के तहत 90 यू पी बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी ले0 कर्नल राकेश सिंह पुनिया की दिशा निर्देशन में बटालियन में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम हुआ। इसके तहत विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षो का रोपण किया गया। इसमें बटालियन के सूबेदार मेजर रामराज सिंह, सूबेदार मनोज कुमार, और बटालियन के समस्त पी0आई0 ने हिस्सा लिया।
आज ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत कैडेटों ने एक जागरूकता रैली बटालियन से निकाली जो कुँवर सिंह चौराहा से होते हुए वापस आया। बैनर और नारो द्वारा लोगो को स्वच्छ रहने और भारत को स्वच्छ रहने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ कमान अधिकारी ने हरी झंडी दिखा के किया। इस रैली में ले0 अखिलेश प्रसाद, सूबेदार रमेश आले, हवलदार नीलकण्ठ गुरु, हवलदार पुष्कर एवं अन्य पी0आई0 सहित 50 कैडेटों ने भाग लिया।