रसड़ा में गोदाम से लाखों का अवैध पटाखा बरामद
रिपोर्ट-अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया ।। नगर के श्रीनाथ बाबा मार्ग के सेंट्रल बैंक समीप स्थित एक गोदाम से एसओजी,सर्विलांस तथा रसड़ा पुलिस की टीम ने बुधवार को सायं छापा मारकर लाखों का अवैध पटाखा बरामद कर संचालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है। रसड़ा नगर में अवैध पटाखों की बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और जनपद के एसओजी सर्विलांस टीम ने रसड़ा पुलिस के सहयोग से गोदाम पर उस समय छापेमारी की कार्रवाई शुरू की जब गोदाम से तीन पिकअप व तीन ईरिक्शा से माल लादकर अवैध पटाखा कहीं ले जाया जा रहा था। पुलिस ने छह: वाहनों में लदे पटाखे को अपने कब्जे में लेकर संचालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। रसड़ा नगर के एक गोदाम से पुलिस द्वारा पकड़े गए लाखों के अवैध पटाखे के संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि वाहन सहित अवैध पटाखों को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को हिरासत लेकर आवश्यक वैधानिक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई गई है।