Breaking News

संविदा लाइन मैन की करेंट लगने से हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम



रिपोर्टः नजरूलबारी

सिकन्दरपुर, बलिया।। पकड़ी थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर पर कार्यरत निविदा लाइमैन की करंट लगने से मौत हो गयी है ।खबर सुनते ही परिजनों में कोहराममच गया।




 जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लाईनमैन सतेंद्र यादव (30) गौरनिया गांव मे ट्रांसफार्मर के फॉल्ट ठीक कर रहे थे। तभी विद्युत सप्लाई चालू हो गया, जिससे वह झुलस कर नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में परिजनों के साथ ईलाज के लिए मऊ लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।