रामलीला का तीसरा दिन :प्रभु श्रीराम, जानकी व लक्ष्मण से मिलकर भाव-विह्वल हुए कोल-भील
रिपोर्ट- अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा श्रीरामलीला के तीसरे दिन शुक्रवार को वन गमन के दौरान प्रभु श्रीराम, जानकी व भैया लक्ष्मण की मुलाकात जंगल में रहने वाले कोल-भिलों से हुई जहां उन्होंने उनसे मिलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने के प्रसंग का कलाकारों ने अभिनय किया। रसड़ा नगर के बड़ी काली माता मंदिर के समीप कोल-भिल मिलन प्रसंग में वन-गमन के दौरान जब प्रभु श्रीराम, सीता व लक्ष्मण जंगल में नंगे पैर विचरण कर रहे थे तो उस दरम्यान वन में रहने वाले कोल-भिल भगवान श्रीराम को अपने आंखों के सामने देखकर उनके जंगल में आने का कारण जानकर वे आश्चर्य चकित रह गए। भूखे-प्यासे तथा पैर में चूभते कांटों को देखकर कोल-भिलों ने प्रभु श्रीराम, जानकी व लक्ष्मण को अपने कुटिया में ले गए जहां उन्होंने अनेक व्यंजन व फल खिलाकर अपने आप को आनंदित हुए। प्रभु श्रीराम के कोल-भिलों के कुटिया में निवास कर सामाजिक एकता के भाव ने दर्शकों को भाव-विह्वल कर दिया। इस दौरान मेला कमेटी के टुना बाबा, अरविंद पांडेय, संजय जायसवाल, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।