हर घर नल जल परियोजना से लोगों का राह चलना हुआ मुहाल, सड़क खोदकर बदहाल कर दे रहे है रास्ता
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।। हर घर नल जल योजना से तो शुद्ध जल कब मिलेगा, इसकी तो अभी कोई आस नहीं दिख रही है। लेकिन पाइप डालने के लिये अच्छी खासी सड़कों को खोदकर और पाइप डालने के बाद जैसे तैसे छोड़ने से राहगीरों का राह चलना मुश्किल हो गया है। लोगों का तो यह कहना है कि लगता है कि हर घर नल जल पाने से पहले इन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के चलते कई लोगों को गंगा जल जरूर पिलाना पड़ेगा।
बता दे कि तहसील में क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग आठ माह से चल रहा है।बावजूद इसके इस योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं पाइप लाइन डालने के लिए मुख्य सड़कों की पटरियों की खुदाई से सड़क की स्थिति पुरी तरह बदहाल हो चुकी है।शाम होने के बाद अंधेरे में डूबी सड़कों पर गुजरने में भी लोगों को डर लगता है।वहीं बारिश होने पर पीच सड़क पुरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जा रही है।जिससे सड़कों से आवागमन खतरनाक साबित हो रहा है।अगर सड़कों की बात करें तो हर घर नल जल योजना के पाइप लाइन डालने के लिए विकास खंड बैरिया के रानीगंज बाजार चौक से श्री सुदिष्ट बाबा महाविद्यालय व सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज,आईटीआई इब्राहिमाबाद सहित विभिन्न गांवों को रानीगंज बाजार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग के भीखा छपरा गांव से लेकर कोटवां साईं मंदिर तक हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने के लिए खोदाई कर सिर्फ जैसे-तैसे मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है,नतीजतन पुरे सड़क पर मिट्टी फैल गई हैं।वहीं गुरूवार की रात हुई बारिश के चलते पुरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई।आलम यह है कि कीचड़ से सनी सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है।मिट्टी के कारण वाहनों के फिसलन की समस्या बढ़ गई।हालत तो यह हो गई है कि रास्ता तक बंद होने की स्थिति उत्पन्न हो गया है,इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और लंबा रास्ता तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।
बताते चलें कि उक्त सड़क मार्ग दर्जन भर गांवों को रानीगंज बाजार से जोड़ने के साथ ही सुदिष्ट बाबा महाविद्यालय व इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी,आईटीआई इब्राहिमाबाद सहित क्षेत्र के कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के आवागमन करने का मुख्य मार्ग है।आलम यह है कि साइकिल से पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क में गड्ढे व कीचड़ होने से राह चलना दूभर हो गया है।साइकिल-मोटरसाइकिल व किसी अन्य वाहन से क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।बहरहाल जब से हर घर नल जल योजना के पाइप लाइन डालने कार्य शुरू हुआ है तब से बैरिया तहसील क्षेत्र के लगभग सड़कों व गांवों के रास्तों की हालत पुरी तरह बदहाल हो गई है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने के लिए पूरे तहसील क्षेत्र में सड़को की खोदाई कर सिर्फ मिट्टी डाल कर उसे छोड़ दिया जा रहा है।जिससे पूरे ग्रामीण क्षेत्र की अच्छी खासी सड़कें व गांवों के रास्ते बदहाल हो गये हैं,जिससे काफी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।कहना है कि कार्यदाई संस्था मनमानी तरीके से कार्य कर रही है।सड़क के खुदाई कर पाइप लाइन डालने के बाद उसे ठीक तरीके मरम्मत नहीं कर रही है।यही कारण है कि खुदाई वाले रास्तों व सड़कों पर मिट्टी आ जा रही है।वहीं हल्की बारिश होने पर सड़कें पुरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जा रही है।जिससे फिसलन होने लग रही है,और मिट्टी से फिसल कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं।ये जिम्मेदारों की घोर लापरवाही व लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ हैं।इस मामले में तहसील प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए।