Breaking News

नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का धरना दूसरे दिन भी जारी, आमजन मे आये समर्थन मे




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया ।।नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजे गए पैसे का बंदरबांट के कारण विकास कार्य न होने से असंतुष्ट सभासदो का धरना दुसरे दिन मंगलवार  को भी जारी रहा। धरने में सभासदों के अलावा नगर क्षेत्र के लोग भी शामिल रहें। धरना में शामिल सभासदों ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा वार्डो के विकास में भेदभाव बरता जा रहा है, वही ईओ के इशारे पर नक्शा तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर जनता का शोषण किया जा रहा है। उमस भरी तेज धूप और चिपचिपी गर्मी में नौ सूत्रीय मांगो को लेकर धरना पर बैठे सभासदों का कहना है कि जबतक हम लोगो की मांगे पुरी नही होगी, धरना जारी रहेगा। पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश सिंह दुसरे दिन धरना स्थल पर पहुंच कर धरनारत सभासदों को माला पहनाकर हौसला बढ़ाया। दुसरे दिन भी समाचार भेजे जानें तक धरना स्थल पर कोइ अधिकारी नही पहुंचा था। धरना में सभासद लाल बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, रियाजउद्दीन, लाल बहादुर यादव उर्फ मुंशी, राहुल राव, राजेश पांडेय, श्रीमती रीना पांडेय, अमरेंद्र सोनी, फातिमा आदि सभासद एवं उनके प्रतिनिधि सहित आम लोग भी शामिल रहें।


निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके सहयोग कीजिये.........