हौसला बुलंद दबंगों ने युवक को लाठी डंडे से पीटा,एफआईआर दर्ज
रसड़ा बलिया।।रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत नसरपुर गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे हमलवारो ने लाठी डंडे से युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल युवक आदित्य मिश्रा ने बताया एक दर्जन हमलावरों ने घेर कर बुरी तरह से पिटाई की और बेहोश होने पर सभी भाग निकले।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने काफी उपचार के बाद होश आने पर परिजनों ने तीन ज्ञात व बाकी अज्ञात लोगों के खिलाफ रसड़ा थाने में तहरीर दिया है। घायल को बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उपचार चल रहा है।
पीड़ित युवक का बयान
निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके कीजिये.........