रसड़ा की गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखते हुए व आपसी भाईचारा के साथ मनाये त्यौहार
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। ईद-मिलाद-उन-नवी बारावफात को लेकर रविवार को रसड़ा कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकारियों ने सभी से रसड़ा की गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखने तथा आपसी भाईचारा के बीच शांति पूर्वक ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक क्षीतिज दीक्षित ने कहा कि बारावफात जैसे पवित्र पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। इस मौके पर कोई भी नई परंपरा की शुरूआत हरगिज नहीं करने दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सभी को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक गतिविध पर नजर रखी जाएगी यदि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो वैसे लोग किसी भी परिस्थिति में बख्से नहीं जायेंगे। प्रभारी निरीक्षक क्राइम अवनिश अवस्थी तथा चौकी प्रभारी बीबी सिंह ने भी पर्व को शांति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील की।