Breaking News

जे एन सी यू मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 





बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को सप्ताह चलने वाले दीक्षोत्सव   कार्यक्रम के अंतर्गत  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति ने कहा कि छात्रों को प्रतियोगिता मे भागीदारी अवश्य करना चाहिए। छात्रों को प्रोत्साहित किया कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इससे जीवन मे आगे बढ़ने मे बहुत मदद मिलती है। इस अवसर पर  दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. करुणाकर राम त्रिपाठी, प्रो. एस0के0 पटेल प्रो. संगीता पांडेय तथा प्रो. आर0पी0 सिंह की गरीमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता एवं आंचल , द्वितीय स्थान अंशु सिंह अनामिका, निकिता, चित्रा, प्रीति तथा  तृतीय स्थान खुशबू, सोनी यादव, जूही, लक्ष्मी तथा श्वेता ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ  रंजना मल्ल तथा सह संयोजक डॉ प्रज्ञा बौद्ध के निगरानी मे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । निर्णायक मंडल में डॉ0 पंकज कुमार गौतम, डॉ0 शशि प्रकाश शुक्ला तथा डॉ0 रजनी चौबे शामिल थे। 

इस अवसर पर  निदेशक शैक्षणिक डॉ0 पुष्पा मिश्रा तथा कुलानुशासक डॉ0 प्रियंका सिंह के साथ दींक्षोत्सव कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 सरिता पांडेय, पूजा सिंह , सोनी सिंह तथा विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे ।