महिमा पैनोरमा में पधारे गणपति को लगा छप्पन भोग
जयपुर।। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित शर्मा के महिमा पैनोरमा, जगतपुरा, जयपुर स्थित् निवास स्थान पर पधारे गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाया गया। छप्पन भोग के पश्चात गजानन की आरती सम्पन्न हुई। छप्पन भोग के पूर्व रोहित शर्मा तथा नवीन चतुर्वेदी ने "घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो .....", "सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं ......" आदि गणेश जी के भजनों से मनमोह लिया। इस अवसर पर आशा शर्मा, रेखा शर्मा, रमलेश चतुर्वेदी, पुष्पा शर्मा, मीनाक्षी चतुर्वेदी शर्मा, नीतू, ममता शर्मा, जया चतुर्वेदी के साथ अनेकों स्थानीय महिलाओं ने गणपति के भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महिमा पैनोरमा सोसायटी के निवासियों के साथ विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्टॉफ व परिवार के रूप कुमार शर्मा, आशा शर्मा, रेखा शर्मा, पुष्पा शर्मा, रमलेश चतुर्वेदी, नवीन चतुर्वेदी, अपूर्व मिश्रा, जया चतुर्वेदी, मीनाक्षी चतुर्वेदी शर्मा, ममता शर्मा, गुंजन, ऋषभ, रजत, अंश, वेदान्त, गौरी व मनस्वी शर्मा के साथ अन्य नागरिक शामिल रहे।