राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे नगरा के दो छात्रों ने हासिल किया गोल्ड व सिल्वर पदक, चहुओर ख़ुशी
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज नगरा के दो प्रतिभागियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर कॉलेज सहित घर परिवार का नाम रोशन किया है। छात्रों को मेडल मिलने से विद्यालय से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कॉलेज के कक्षा नौवीं का छात्र अमित कुमार एवं कक्षा दसवीं का छात्र अविनाश कुमार अपने परिश्रम और लगन से गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किया।प्रधानाचार्य डा उमेश चंद पांडेय ने बच्चों के इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस मौके पर कालेज के शारिरिक शिक्षक अनुज कुमार सिंह, शैलेंद्र बहादुर सिंह, अंजनी कुमार सिंह, प्रेमचंद आदि मौजूद रहें।